Mumbai Indians are the most successful team in the history of the IPL and that has been made possible by a special bunch of cricketers. So it is no surprise that the franchise goes the extra mile to ensure the players have a best in class experience when they are playing together in the highly competitive tournament.
कोरोना वायरस के डर के बीच आईपीएल का 13वां सीजन यूएई में खेला जाने वाला है. आईपीएल में खेलने वाली सभी टीमें 6 दिन के क्वारंटीन में रहने के बाद अभ्यास में हिस्सा लेने लगी है. इसके साथ-साथ यूएई में सभी टीमों के खिलाड़ी लक्जरी होटलों में रह रहे हैं. मुंबई इंडियंस ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें मुंबई के खिलाड़ी लक्जरी होटल में रहे रहे हैं और साथ ही सभी खिलाड़ियों के मनोरंजन का भी ख्याल रखा गया है.
#MumbaiIndians #IPL2020 #HardikPandya